सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सपा दफ़्तर में घुसने नहीं देना मुस्लिम समाज का अपमान- शाहनवाज़ आलम

सपा द्वारा मुस्लिम नेताओं के निरंतर अपमान से इंडिया गठबंधन की छवि पर भी गलत असर पड़ेगा

रिपोर्ट:रोशन लाल

लखनऊ, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल क़ादरी को सपा मुख्यालय में अपमानित करते हुए घुसने से रोक दिये जाने को सपा द्वारा अपने मुस्लिम नेताओं को अपमानित किये जाने के सिलसिले की नई कड़ी बताया है।कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सपा अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। किसी भी समुदाय का अपमान किया जाना उस पार्टी का आंतरिक मामला नहीं हो सकता। सपा द्वारा अपने अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं से लगातार किये जा रहे दुर्व्यवहार से अल्पसंख्यक समुदाय में उसकी छवि निरंतर ख़राब हो रही है। यह स्थिति इंडिया गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे इंडिया गठबंधन की छवि पर भी गलत असर पड़ेगा।उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी की भारत और इंगलैंड के बीच क्रिकेट मैच देखते हुए फोटो आई थी जिसमें वो अपने एक क़रीबी नेता के साथ दिख रहे थे जिसने कभी आज़म खान को सबक सिखाने के लिए उनकी पत्नी और बेटी के साथ गैंग रेप किये जाने की बात कही थी। इससे मुसलमानों में सपा को लेकर गलत संदेश गया। लोग यह भी सोचने को मजबूर हुए कि जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज़म खान से मिलने जेल जा सकते हैं तो अखिलेश यादव जी क्यों नहीं गए। प्रमुख विपक्षी नेता होने के नाते उनके पास इतना ख़ाली वक़्त कैसे हो सकता है कि वो 50 ओवर का मैच देखने जा सकते हैं।शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इंडिया गठबंधन सभी वर्गों को बराबरी का सम्मान देने और नफ़रत के खिलाफ़ सैद्धांतिक आधार पर बना है। राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफ़रत के विरुद्ध पद यात्रा की थी। इन सिद्धांतों को इंडिया गठबंधन के सभी दलों को मानना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button