Azamgarh :मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एक मोटरसाइकिल वह दूसरी मोटरसाइकिल बेचने से 770 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एक मोटरसाइकिल वह दूसरी मोटरसाइकिल बेचने से 770 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
अशर्फीलाल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय गांव दुल्हूपुर कला थाना कटक जिला अंबेडकर नगर द्वारा दिनांक 1 /3 /2024 को वर्धा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 27 /2/ 2024 कॉल RAR मैरिज हॉल महुजा मोड थाना वर्धा जनपद आजमगढ़ में शादी में खाना बनाने के लिए कारीगर संतोष कुमार पुत्र धर्मराज ग्राम जुनेदपुर पोस्ट इंदई पुर थाना आलापुर जिला अंबेडकर नगर अपनी मोटरसाइकिल UP45AF3376 सेवा कारीगर विशाल कुमार पुत्र महेंद्र प्रसाद निवासी पारीपट्टी थाना जीयनपुर मोटरसाइकिल संख्या UP50U4320 से RAR मैरिज हॉल आए हुए थे जहां किसी व्यक्ति द्वारा दोनों मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया l पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पर मुकदमा संख्या 63/24 धारा 379 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जांच के दौरान साक्षी के आधार पर मुकदमा में धारा 411 बढ़ा दिया गया l उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 8 /12/2024 को समय करीब 5:20 शहीद बाबा मजार बहद ग्राम वर्धा से आरोपी रवि राजभर पुत्र विनोद राजभर ग्राम महूजा नेवाडा थाना बरगढ़ जनपद आजमगढ़ को चोरी की एक मोटरसाइकिलUP45AF3376HF DELUX वह मोटरसाइकिल संख्याUP50U4320 को बेचने से मिले पैसे का शेष बचा 770 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार का चलन माननीय न्यायालय किया गया l

Related Articles

Back to top button