मझौली में अवैध शराब का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 27 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा
Big disclosure of illegal liquor in Majhauli, police caught two smugglers with 27 boxes of liquor.
जबलपुर/मझौली: जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भगवती मानव कल्याण संगठन की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी से मझौली थाना क्षेत्र के बचैया रोड पर एक बोलेरो वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 27/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बचैया रोड पर एक बोलेरो वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी की। जब संदिग्ध बोलेरो वाहन दौरागढ़ के पास पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। वाहन से 27 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
बोलेरो के ड्राइवर सीट पर मिथिलेश नामक व्यक्ति बैठा था, जबकि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति शंकर सिंह मौजूद था। दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर मझौली थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब का कारोबार होते हुए दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे मामलों में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट