आजमगढ़:सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने रन फार यूनिटी में लिया भाग
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा रन फार यूनिटी में भाग लिया गया ।स्कूल के बच्चों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर हाथों में होर्डिंग बैनर तथा पोस्टर लेकर दीदारगंज से कुशलगांव बाजार तक एकता के लिए दौड़ लगाई, तथा बाद में रैली भी निकाली। जिसमें शिवांस, देवांश, आकाश, अंकित, सौम्या, अदिति, प्रिया, सहित स्कूल के सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। तथा साथ ही साथ स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ,अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य, रविकांत पटवा, मनोज कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित थे । इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने कहा कि हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से देश भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्र की आजादी के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत के लौह पुरूष के रूप में भी जाना जाता है। देश की आजादी के बाद विभिन्न 562 देशी रियासतों का भारत में विलय करवाकर देश को एकता के सूत्र में पिरोया।