समाज के सर्वांगिण विकास के लिये हर लड़की को गुणवत्ता और पूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए – प्रो.डॉ.अर्चना सिंह

For the all-round development of society, every girl should get quality and complete education - Prof. Dr. Archana Singh

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी शहर के स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को जागृत करने के लिए मैत्रेयी महिला परिषद द्वारा महिला सत्प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आश्रम के ब्रह्म. प्रेमस्वरूप चैतन्य, स्वामी परमेश्वरानन्द एवं स्वामी चिंतामणि महाराज सहित बतौर मुख्य अतिथि बिरला कॉलेज को प्रो. डॉ.अर्चना सिंह एवं राष्ट्र सेवा समिति की सदस्य रंजना मराठे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि महिलाएं हमेशा से समाज में परिवर्तनकारी शक्ति रही हैं । जो अपने परिवार एवं समाज के लिये निरंतर काम कर रही हैं । उन्होंने कहा कि जब एक एक नारी आगे बढ़ती है तो पूरा समाज एवं देश आगे बढ़ता है । महिला शिक्षित होती है तो वह न केवल अपने जीवन को बदलती है बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणा बनती है । उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर लड़की को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए । जिससे उसके सपनों को पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है जो समाज में परिवर्तन लाने के लिए विशेष तौर पर महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है । महिलाओं को शिक्षा , कौशल्य विकास एवं आत्मनिर्भरता प्रदान कर रहा है । शिक्षा महिला सशिक्तीकरण का सबसे बड़ा साधन है । शिक्षा स्कूल,कॉलेजों में दिया जा रहा है लेकिन असली शिक्षा यहां गुरुकुल में दी जा रही है। महिलाएं श्रीमदभगवद्गीता सस्वर पाठ कर रही हैं । यहां सभी लोग वेद , गीता एवं अन्य धर्मग्रंथों का अध्ययन कर रहे हैं । वेद एवं गीता सिर्फ धर्मग्रंथ नहीं हैं । बल्कि वे जीवन के मूल सिद्धांत और प्रेरणा के स्रोत हैं । जब महिलाएं इन धर्मग्रंथों का अध्ययन करती हैं तो वे अपने अंदर आत्मबल , ज्ञान एवं दिशा पाती है । वेद में निहित ज्ञान और विज्ञान अध्ययन सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि समाज के दिशा वाहक हैं । इस अवसर पर मंगलमय भजन कीर्तन एवं महिला उत्साहवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा महिला मैत्रेयी परिषद की महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनीषा झा एवं आभार प्रदर्शन महिला मैत्रेयी परिषद की अध्यक्ष एवं आश्रम की संगीत शिक्षका दीपमाला विश्वकर्मा ने किया ।

Related Articles

Back to top button