आजमगढ़:टूटी बज बजाती नालियां दे रही बीमारियों को बढ़ावा,नगर पंचायत जीयनपुर नहीं दे रहा ध्यान नागरिकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत में टूटी बज बजबजाती नालियों से दुर्गंध आ रही है व उसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे लोगों में बीमार होने का खतरा ज्यादा पैदा हो गया है नगर पंचायत प्रशासन से कई बार कहने के बाद भी अभी तक नाली को सही नहीं कराया गया जिससे क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की बीमारियां व दुर्गंध से सांस लेने में दिक्कत हो रही है l आज तहसील समाधान दिवस पर जीय नपुर नगर वासी तहसील समाधान दिवस पर अपना एक प्रार्थना पत्र लेकर उप जिला अधिकारी सगड़ी से मिले और बताया कि जीवनपुर नगर पंचायत के जामेतुल बनात वार्ड में 9 महीने से इस नाले की कोई सफाई नहीं कराई गई है जिससे इसमें तमाम तरह के कीटाणु मच्छर पैदा हो गए हैं व दुर्गंध आती है जो की भयंकर बीमारियों को दावत दे रही है l नगर वासी संतोष चौरसिया के साथ नगर वासीयों ने उप जिला अधिकारी से आग्रह किया है कि इस नाली की सफाई के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया जाए जिससे की बीमारियों से बचा जा सके l