आजमगढ़:हायरे चोरों की सीनाजोरी दरोगा के दरवाजे से करले गए दरोगा जी की बाइक चोरी
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:गौतम गोविंदा फिल्म की यह गीत कभी गली गली में धूम मचाई थी कि ?
दरोगा जी चोरी होगई हो दरोगा जी चोरी होगई,आशा भोसले गाया था और गीत लिखा था आनंद बक्शी जी ने तथा संगीत दिया था।लक्ष्मी कांत प्यारे लाल ने तथा पर्दे पर शशी कपूर और मौशमी की जोड़ी खूब धूम मचाई थी।मगर आज यह गीत एक दरोगा जी पर चरितार्थ हो गई।।पब्लिक की चोरी होती है तो दरोगा जी के पास जाती है.मगर इस बार तो दरोगा जी की बाइक चोरी होगयी अब दरोगा जी किससे कहने जाएं।जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के मेंहनगर थाने में तैनात दरोगा की बाइक बुधवार की शाम चोरी हो गई। और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उपनिरीक्षक एसपी सिंह कस्बे के संतकबीर नगर में किराए के मकान में रहते हैं। वे बुधवार की शाम कमरे में पहुंचे। बाइक बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर निकले तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद बाइक का कुछ पता नहीं चला। उप निरीक्षक ने घटना की सूचना थाने पर दी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। देर शाम तक चोरी गई बाइक का पता नहीं चल सका।