ओम प्रकाश राजभर के साथ दारा सिंह भी बन सकते हैं मंत्री,राजपाल से मुलाकात की योगी,मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज
Up सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को जल्द मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। चर्चाएं उनके साथ दारा सिंह चौहान को भी समायोजित करने की हैं(Subhash Chandra Bose chief Om Prakash Rajbhar could be included in the cabinet soon. There are talks of accommodating Dara Singh Chauhan along with him)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शनिवार को राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात के बाद यह चर्चाएं और तेज हो गई।हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। ओमप्रकाश राजभर भी बीते दिनों जल्द अपने साथ दारा सिंह चौहान के भी मंत्री बनने का दावा कर चुके हैं।विधानसभा चुनाव में सपा की सहयोगी रही सुभासपा हो या फिर सपा प्रत्याशी के रूप में घोसी सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान, दोनों ने ही बीते दिनों पाला बदल लिया था। सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के साथ ही राजभर का प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा था। ठीक ऐसी ही स्थिति दारा सिंह चौहान को लेकर भी थी। मगर घोसी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दारा सिंह की करारी हार के बाद उनके राजनैतिक भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे। तीन दिन पूर्व उन्होंने दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुनावी हार पर अपना पक्ष रखा था।दारा सिंह को एमएलसी बनाकर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। सूत्रों की मानें तो मौजूदा मंत्रियों में से भी कुछ की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं,ऐसे में कुछ और फेरबदल की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता,Three days ago, he had met central BJP leaders in Delhi and put his side on the election defeat.There are talks of Dara Singh being made an MLC and included in the cabinet. According to sources, questions are being raised about the working style of some of the existing ministers.