भिवंडी में इग्यारह माह के अंदर ६० बच्चे गायब १८ को सुरक्षित पुलिस ने बचाया ४२ की तलाश जारी
60 children missing in Bhiwandi within eleven months, 18 rescued safely by police, search for 42 continues
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर में पिछले ११ माह के आस-पास कुल ६० नाबालिग बच्चों के लापता होने की खबर ने पुलिस प्रशासन के समक्ष सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा़ कर दिया ह? ठाणे परिमंडल-२ के पुलिस उपायुक्त डॉ. मोहन दहीकर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ११ माह के अंदर कुल ६० बच्चों के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। जिसमें१८ बच्चों को पुलिस ने सकुशल वापस लाने में सफल हो पाई है। जबकि ४२ बच्चों की तलाश के लिए एक कुशल पुलिस आधिकारियों के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जारहा है।
भिवंडी शहर शांतीनगर इलाके में विधानसभा चुनाव के दौरान साढ़े तीन वर्ष नाबालिक बच्चा मोहम्मद अंसारी लापता हो गया था। पुलिस ने जांच में पाया कि पड़ोसी मोहम्मद यूनुस शाह ने बच्चे को अपहरण कर मुंबई के दो व्यक्तियों को ६० हजार रुपये में बेच दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी शाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके बाद बच्चा चोरी करने बाले तस्कर का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बच्चे को अपहरण करने वाले और खरीदनेख दोनों के आरोपियों के खिलाफ ममला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। भिवंडी में बड़ी संख्या में कामगार वर्ग के गरीब लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके लिये एक चेतावनी है? डॉक्टर दहिकर ने बताया कि और गायब बच्चों की तलाश जारी है।