छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को किया मोहित, मिली सराहना
बरसाती लाल कश्यप ब्यूरो चीफ रिपोर्ट जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के दुबेपुर जलालपुर कंपोजिट विद्यालय अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय दुबेपुर में ट्रॉफी विद्यालय उपयोगी वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जागरुकतापरक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रस्तुति देखकर खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि बच्चे ऐसी संपत्ति हैं, जिन्हें बढ़ता देखकर हर मां बाप प्रसन्न होते हैं। जिनकी देखभाल अभिभावक और शिक्षकों की जिम्मेदारी है। पूर्व सांसद ने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया। पूर्व सांसद ने शास्त्री स्मृति पुरस्कार संजना सरोज को 5555 रुपया नगद राशि ट्रॉफी विद्यालय उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी किया किया, पूर्व सांसद ने बधाई देते हुए कहा कि दुबेपुर (जलालपुर) के बच्चे जिले में अपना नाम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, डॉ . अलकेश्वरी सिंह प्राचार्य बयालसी पी जी कांलेज, डॉ वेद प्रकाश चौबे, लायंस क्लब मुंबई के 50 लोग उपस्थित थे।आयोजक संजय दुबे, धनंजय दुबे (दिपक), हेमंत पांडे, राजबहादुर सिंह (बबलू ), अभय सिंह, शिवम दुबे ( विवेक ) रामउजागीर यादव (प्रधानाचार्य )