Akola news:अकोट शहर ग्रामीण भाग मे शाहनूर मे शर्ट वाटप किए गए है
महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनेद
दिनांक 29 ऑक्टोबर 2023 को NGO के तरफ से शाहनूर गेट के गाइड और जिप्सी चालक मालक को 60 टी शर्ट वाटप किए गए है,जिसमे महजूद थे वीरा NGO के भुइन्दर सींग बलवीर सींग छतवाल नरणाला रेंज के RFO हर्षाली रीठे मैडम के मार्गदर्षक मे. वनपाल अडसपुरे साहेब. वन रक्षक गावंडे साहेब.जैस्वाल मेजर साहेब.शुभम महल्ले. शेख फारुख.मुस्ताक पटेल. साबूलाल कासदे. राकेश कासदे. कालू बेलसरे. अनिल बेलसरे. गोपाल धुर्वे. दिलीप शेळके. अर्जुन धुर्वे. ओम ठाकरे. शेख सुलतान. बजरंग धुर्वे. शंकर सावलकर. गजानन जैन. पंडित लटपटे. सलमान शेख. अशय जैन
और वीरा NGO का शाहनूर गेट के गाइड और जिप्सी चालक मालक के और से तहेदिल से शुक्रिया अदा कर ते है उपस्थित थे