आजमगढ़:दबंग भू माफिया का है बोलबाला सोशल मीडिया पर दबंगों का वीडियो हो रहा है वायरल

Azamgarh: Dabang land mafia is in control, videos of Dabangs are going viral on social media

आजमगढ़।भू माफिया दबंगों का है बोलबाला आऐ दिन गुंडो बदमाशों को बुलाकर दी जा रही है जान से मारने की धमकी। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।बतादे की पुरा मामला तहसील मार्टिनगज थाना सरायमीर निवासी मोहम्मद मेहंदी हसन पुत्र निसार हुसैन ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित मेहंदी हसन ने बताया कि गांव के दबंग भूमाफिया काजिम हुसैन पुत्र आलिम हुसैन गांव के सार्वजनिक रास्ते पर जबरदस्ती निर्माण अतिक्रमण कर मकान बनाकर रास्ते को अवरूद्ध कर दिये है मेहंदी हसन ने बताया मेरे घर के बगल में लगे दरवाजे टिन सेट चौकी को गुंडा दबंग माफिया को बुलाकर दिन दहाड़े गायब कर दिया गया।मेरा परिवार मौके पर घर पर कोई मौजूद नहीं था । सीसी फुटेज मे दबंग तोड़फोड़ कर समान ले जाते दिखाई दे रहे हैं माफिया।मेहंदी हसन ने इसकी सूचना थाना कोतवाली सरायमीर को दिया गया एफआईआर हो जाने के बाद भी दबंग माफिया खुलेआम घूम रहे हैं मेरे परिवार को आए दिन छिटाकशी व गाली गलौज जान से मारने की धमकी जा रही है पीड़ित मेहंदी हसन बताया की मैंने इसकी सुचना जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक तहसील स्तर सभी अधिकारियों को दे दिया है। मेहंदी हसन ने बताया प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है आए दिन मुझको जान से मारने की धमकी मिल रही है और मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना दुर्घटना हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन होगी।

Related Articles

Back to top button