गांजा,शराब न बेचने बदमाशो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
The miscreants who did not sell ganja, alcohol attacked the young man, the victim appealed to the SP
जबलपुर के माढ़ोताल थानांतर्गत करमेता से मंगलवार दोपहर 1 एसपी ऑफिस अपने परिवार के साथ पहुँचे अरुण बर्मन ने बदमाशो पर कार्रवाई की मांग कर गुहार लगाते हुए बताया की वह चाय नास्ते की दुकान लगाता है।वही क्षेत्र के बदमाश सौरभ,बिन्ना उससे उनका अवैध मादक पदार्थ गांजा और दारू बेचने दबाव बना रहे है।वही जब उसने मना किया तो धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।वही जब वह थाने गया तो माढ़ोताल पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है।वही पीड़ित अरुण बर्मन ने एसपी से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट