नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में फिजियोथैरेपिस्ट गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई करते रंगे हाथों गिरफ्तार
Physiotherapist in Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail arrested red-handed for supplying ganja and other drugs
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में एक फिजियोथैरेपिस्ट गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था, जेल में सजा काट रहे कैदियों एवं अधिकारियों की फिजियोथेरेपी करने पहुंचे डॉक्टर संजय दहिया की जब तलाशी ली गई तो उनके पास 4 ग्राम गांजा, तंबाखू एवं अन्य नशीले पदार्थों के पाउच, ब्लेड और नगद रुपए मिले जिसे वे छुपाकर अंदर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, आमतौर पर जेल गेट पर ही सारी चीजों को जमा करना होता है लेकिन संजय दाहिया आपत्ति जनक चीजों को किसी भी तरह अन्दर ले जाना चाह रहे थे जिससे प्रहरियों को संदेह हुआ और उन्होंने उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश को इसकी जानकारी दी, बहरहाल अब संजय दाहिया को सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, थाना पर भारी सिविल लाइन नेहरू सिंह खंडाआते के मुताबिक संजय दाहिया पिछले 15 दिनों से मरीज और जेल के अधिकारियों को फिजियोथेरेपी का ट्रीटमेंट देने के लिए जेल में जा रहे थे, आशंका जताई जा रही है कि वह कई बार जेल में गांजा और अन्य आपत्ति जनक चीजें पहुंचा चुके हैं, जिसके बाद जेल प्रबंधन भी सख्ती से चेकिंग करने लगा है, वहीं पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट