सीता हरण का कलाकारों ने किया मंचन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
भागलपुर , देवरिया। भागलपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कटियारी में चल रहेगा रामलीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने सीता हरण की झांकी को प्रस्तुत किया इसी क्रम में सीता हरण के समय रावण और जटायु से युद्ध की सुंदर झा की प्रस्तुत की गई जानकी जी के विलाप को सुनकर जटायु जी ने अपने प्राणों की बात जान की बाजी लगाकर सीता की रक्षा के लिए रावण जैसे त्रिलोक विजेता से युद्ध किया जटायु राममिलन ,राम हनुमान मिलन ,राम सुग्रीव मित्रता की झांकियां प्रस्तुत की गई । दर्शकों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा और कलाकारों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में घनानंद तिवारी, विपिन तिवारी, विकास तिवारी ,शुभम तिवारी ,शिवम तिवारी सहित रामलीला में कुल 17 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया कल लंका दहन से लेकर रावण मरण विभीषण के राज्याभिषेक तक की लीला का मंचन होगा यह जानकारी रामलीला कमेटी के घनानंद तिवारी ने दिया।