जबलपुर:क्रेन सर्विस ऑपरेटर पर हमला: मारपीट कर सिर फोड़ा,लाखों का नुकसान
Jabalpur: Attack on crane service operator: Beaten head, loss of lakhs
जबलपुर। अंधमूक बाईपास स्थित क्रेन सर्विस के संचालक तपन चौधरी पर मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनकी क्रेन में तोड़फोड़ कर लाखों रुपये का नुकसान भी पहुंचाया। तपन चौधरी के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे उनके पास एक कॉल आया कि मुकनवारा, जो तिलवारा के पास स्थित है, वहां एक दुर्घटना हो गई है और उन्हें अपनी क्रेन लेकर वहां पहुंचना होगा। जब वे अपनी क्रेन लेने अंधमूक बाईपास पहुंचे, तो वहां विक्की और उसके पिता परशु ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तपन चौधरी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और काफी खून बहने लगा। इतना ही नहीं, उनकी बड़ी क्रेन के कांच को भी तोड़ दिया गया और वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया गया। हमले के कारण उन्हें करीब 1.20 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। तपन चौधरी ने बताया कि हमलावर विक्की ने पिछले साल उनके यहां से 1500 रुपये चोरी किए थे। उस समय विक्की की मां ने माफी मांग ली थी, जिसके चलते उन्होंने मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। घटना के बाद तपन चौधरी ने तुरंत डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दो बार कॉल करने के बाद भी पुलिस की गाड़ी काफी देर से मौके पर पहुंची, जिससे हमलावरों को आसानी से भागने का मौका मिल गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी ताकि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट