जबलपुर में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने युवक को घेर कर धारदार हथियार से किया हमला 

In Jabalpur, intoxicated miscreants surrounded the young man and attacked him with sharp weapons 

जबलपुर में शराब के नशे में धुत कुछ बदमाशों ने एक युवक को घेर कर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया घटना अधारताल थाना क्षेत्र के तीन पुलिया के पास की है घायल युवक का नाम साहिल राजपूत बताया जा रहा है जो की कंचनपुर का रहने वाला है और घटना के वक्त वह अपनी मौसी के यहां से अपने घर वापस लौट रहा था तीन पुलिया के पास खड़े अमित रवि अभिषेक और मनदीप ने साहिल को रोक लिया और बहस होने लगी इस बीच उन लोगों ने उसे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया साहब के भाई कबीर का कहना है कि साहब को मारने वाले चारों युवकों से अच्छे से जानते थे इसके बावजूद भी उन्होंने उसे पर हमला कर दिया बहरहाल साहब को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है पीड़ित पक्ष में इस घटना की रिपोर्ट अधारताल थाने में दर्ज कराई है इसके बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button