सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के विधार्थियो ने वाराणसी में जीता तृतीय स्थान।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।संकल्प भारत के तत्वावधान में अविष्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित यूथ एंट्रेप्रेन्योरशिप कार्यक्रम के तहत रुद्राक्ष अनुसंधान केंद्र वाराणसी में 25 नवम्बर से आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में छः जनपद स्तर की प्रतियोगिता में सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने युवाओं को बधाइयां प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी के अजका खातून,अदीबा खातून एवं रुपलाल चौहान की
टीम ने तृतीय स्थान के साथ ही पुरस्कार स्वरूप बीस हजार रुपये का नगद चेक प्राप्त कर किया ।इस टीम ने अपनी नवाचारी सोच और उद्यमशीलता का प्रदर्शन किया। टीम के सदस्यों ने महिला बस सर्विस बिजिनेस प्लान पर अपनी रूपरेखा प्रस्तुत की, जो एक नवीन और उपयोगी विचार था।इस टीम की देखरेख एवं नेतृत्व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सत्येंद्र कांत मौर्य ने किया।इस सफलता पर प्राचार्या प्रो. वंदना पाण्डेय,डॉ. राजीव मिश्र, डॉ. नवनीत उपाध्यक्ष, श्री संतोष कुमार राय, डॉ. सत्येंद्रकांत मौर्य, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. कर्म वीर सिंह,डा अमरजीत आदि ने बधाइयाँ प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।