होली खेल रहे युवकों को एसआई ने लाठियों से पीटा,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

SI beat youths playing Holi with sticks, video viral on social media

जौनपुर!मुंगराबादशाहपुर। एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा सद्भावना व सौहार्द के साथ होली मनाने के लिए अपील किया गया था।तो वहीं मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला कमालपुर में (रेलवे फाटक के पास) कुछ युवक होली खेल रहे थे।इसी दौरान गश्त पर निकले उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पहुंच गए और होली महोत्सव का आनंद ले रहे मोहल्ले के युवकों पर लाठी बरसाने लगे।इस वारदात की सारी घटना वहां पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई।सोशल मीडिया पर इसका विडियो भी तेजी से वायरल हो गया है।जिसे देख कर इस घटना में समलिप्त एसआई के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो चला है।मोहल्लावासी पीड़ित अमित कुमार गुप्ता व अमित कुमार साहू चिन्टू का आरोप है कि हमलोग मोहल्ले के लोगों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से होली खेल रहे थे।इसी दौरान उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ साढ़े ग्यारह बजे पहुंच गए और वे बिना कुछ कहे ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी से पीटने लगे।जिसमें हमलोग को चोटें भी आई है। यही नहीं गाली देते हुए घर तक खदेड़ लिया ।जबकि हमलोगों का कोई कसूर नही था।संयोग था कि सारी घटना दरवाजा के सामने लगी सीसी कैमरे में कैद हो गई है।लोगों का कहना है कि पुलिस के दहशत से होली का त्यौहार भी खराब हो गया।

Related Articles

Back to top button