बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 73.96 प्रतिशत हुआ मतदान
(मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की रिपोर्ट)
बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 73.96 प्रतिशत मतदान
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम 6 बजे तक जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर 73.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान की स्थिति
आमला 130- 73.27 प्रतिशत
बैतूल 131- 76.44 प्रतिशत
भैसदेही 133- 73 प्रतिशत
घोड़ाडोंगरी 132- 69.11 प्रतिशत
मुलताई 129- 78.45 प्रतिशत