भिवंडी में पहली बार १० अप्रेल से होगा भिवंडी ओलंपिक २०२५ का शुभारंभ

Bhiwandi Olympics 2025 will be launched for the first time from April 10 in Bhiwandi

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी – ठाणे जिला के भिवंडी क्षेत्र में पहली बार ओलंपिक खेल की शुरुआत १० अप्रेल २०२५ को शुरुआत किया जायेगा जिसका समापन २१ अप्रैल २०२५ को होगा। इस ओलंपिक प्रतियोगिता के महाककुंभ में २५ खेलों का समावेश है। जिसकी तैयारी युध्द स्तर पर शुरु कर दी गई है।
भिवंडी के स्वर्गीय परशुराम टावरे स्टेडियम व अंजूर फाटा स्थित टफ के अलावां अन्य कई स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जो १२ दिन तक खेला जायेगा। इस ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के महा कुंभ में क्रिकेट, भाला फेंक,चेस, तैराकी, कुस्ती, कराटे, दौड़,वेट लिफ्टिंग, कबड्डी, नृत्य, खो खो, बैडमिंटन, आदि कुल २५ खेलों का समावेश है। इस खेल का आयोजन पायनियर स्पोर्ट्स, मोती स्पोर्ट्स क्लब, उस्मानियां स्पोर्ट्स क्लब, अंजमजुन स्पोर्ट्स क्लब, अन्य ओर लोगों के सहयोग से संपन्न किया जायेगा। यह जानकारी वरिष्ठ समाज सेवक तथा खिलाडियों को बढा़वा देने वाले अल्ताफ ईमामुद्दीन शेख बाली ने दी है। उनके साथ महत्व पूर्ण सहयोगी भिवंडी पश्चिम विधान सभा के भाजपा विधायक महेश प्रभाकर चौगुले होंगे। भिवंडी धामणकर नाका स्थित सीटी सेंटर स्थित विधायक के जन संपर्क कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी अल्ताफ इमामुद्दीन शेख बाली ने दी है।

Related Articles

Back to top button