जौनपुर जिले शिकरारा की रहने वाली तीन सगी बहनों ने पूलिस परिक्षा किया पास तीनो बनी सिपाही
Three sisters living in Shikarara, Jaunpur district passed the police examination and all three became constables.
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
जौनपुर – उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले मड़ियाहू तहसील सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की तीन सगी बहनों ने कल जारी हुए पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में एक साथ सिपाही बनी।उन तीनो बहनो की सफलता पर आस पास के गांव वालों व्दारा बधाई देने के लंबी कतारें देखी जा रही है।
जौनपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा रविचंद्र यादव ने आज शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पुत्र स्वतंत्र कुमार चौहान की तीन पुत्रियां क्रमशः खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान कल गुरुवार को घोषित हुए पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में एक साथ आरक्षी के पद पर चुनी गई है। श्री यादव ने बताया कि खुशबू चौहान गांव के पास में ही मेहंदी गंज में खो-खो की तैयारी करती थी। और अखिल भारतीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से खो-खो खेल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुकी है, इसके साथ ही सोनाली चौहान दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी है। प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर अभ्यास करती रही और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई है, इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मेहदीगंज बाजार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहदीगंज के मैदान पर विगत २० वर्षों से कोच रमेश चंद्र यादव एवं रवि चन्द्र यादव द्वारा लगातार बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर सैकड़ों लोगों को कामयाब बनाया है।