Mankhurd Shivaji Nagar: साजिद खान ने लगातार जनसंपर्क कर अबू आसिम आजमी के लिए मांग रहे हैं वोट, किया ये बड़े दावे
Mumbai: Sajid Khan reached Mankhurd Shivaji Nagar in Mumbai from Uttar Pradesh's Azamgarh district in support of Samajwadi Party's Abu Asim Azmi. The arrival of Faisal alias Guddu sparked excitement among the SP supporters, and Sajid Khan claimed that Abu Asim Azmi is a heavy hitter. He will win the assembly election with majority. He has been a legislator from this assembly for three consecutive times, this time the government of Maharashtra will be incomplete without Abu Asim Azmi, it is worth mentioning. Khan is a social person and is considered as the grassroots leader of the Samajwadi Party, a few days ago, in order to win Mankhurd Shivaji Nagar, Mankhurd Shivaji Nagar, to win Abu Asim Aadmi, he is asking for votes on a bicycle. At the place where Sajid Khan's caravan reaches, there is a rush of those who meet him, but there is a crowd of supporters, it should be noted that Abu Asim Azmi from Uttar Pradesh There are buses from Azamgarh to Mumbai. From business to politics in Mumbai, Mankhurd made Shivaji Nagar seat his home base and was elected three times as MLA. Azmi is holding the charge of state president of SP. Muslims are considered aggressive faces of politics.
मुंबई: समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ से महाराष्ट्र मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर पहुंचे साजिद खान, फैसल उर्फ गुड्डू के पहुंचते ही सपा समर्थकों में उत्साह बढ़ गया, और साजिद खान ने दावा किया अबू आसिम आजमी भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेंगे वही तीन बार लगातार इस विधानसभा से विधायक रह चुके हैं, इस बार महाराष्ट्र की सरकार बनाने में अबू आसिम आजमी के बिना अधूरा रहेगा, गौरतलब हो साजिद खान एक सामाजिक व्यक्ति है समाजवादी पार्टी के जमीनी नेता माने जाते हैं, कुछ दिन पूर्व मुंबई महाराष्ट्र अबू आसिम आदमी को जीतने के लिए मानखुर्द शिवाजी नगर घर-घर दुकान दुकान जनसंपर्क कर साइकिल पर वोट मांग रहे हैं,इसी वजह से विधानसभा मानखुर्द शिवाजी नगर के जिस जगह पर साजिद खान का कारवां पहुंचता है, वहां उनसे मिलने वालों का ताँता लग जाता है पर समर्थकों का जन सैलाब उमर पड़ता है,गौरतलब हो कि , अबू आसिम आजमी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से जाकर मुंबई में बसे हैं. मुंबई में ही कारोबार से लेकर सियासत तक की, लेकिन मानखुर्द शिवाजी नगर सीट को अपनी कर्मभूमि बनाया और लगातार तीन बार विधायक चुने गए. सपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान आजमी ही संभाल रहे हैं. मुस्लिम सियासत के आक्रमक चेहरे माने जाते हैं।