शेखापुर गांव में होली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

Holi festival was celebrated with great enthusiasm in Shekhpur village

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)

डीजे की धुन पर ग्रामीणों ने नृत्य और गीतों के साथ होली का जश्न मनाया ।
बुरहानपुर : जिले के खकनार जनपद सहित देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं लोग एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा रहे हैं तो कहीं बच्चे आपस में पिचकारी की बौछारें एक-दूसरे पर मार रहे हैं. इस बीच लोग अपने परिवार के साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घर गुजिया सहित तरह-तरह की मिठाइयां लेकर जा रहे हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं ग्राम शेखापुर में भी आज बड़े हर्षौल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया जिसमें कल शाम को ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर होलिका दहन कर सभी को हार्दिक बधाई दी । एवं आज सुबह से ही रंगों का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है सभी युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे है । सभी दूर आज खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है । लोग एक दूसरे को रंग , पिचकारी और गुलाल लगाकर त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे है।आम लोगों से लेकर जानी मानी हस्तियों तक सभी विभिन्न प्रकार रंग से रंगे हुए है । गांव के युवा अचल पाटिल, अनिल पाटिल , सचिन प्रजापति, दीपेश श्रीवास्तव , संदीप श्रीवास्तव, मयूर पाटिल , दशरथ मराठे , यशवंत पाटिल , मनोज महाजन, सुधीर श्रीवास्तव,अक्षय पाटिल, रूपेश बाबुडकर, ऋतिक प्रजापति के साथ कई युवाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य कर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।

Related Articles

Back to top button