बिलरियागंज कस्बा में तैनात पुलिस फोर्स के साथ होली खेलकर सीओ साड़ी शुभम चौधरी ने दी हार्दिक बधाइयां
Azamgarh: CO Sari Shubham Chaudhary congratulated the police force deployed in Bilariaganj town by playing Holi.
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए तैनात पुलिस फोर्स के जवानों के साथ मिलकर सीओ सगड़ी ने होली खेला और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हार्दिक बधाइयां दी तथा साथ ही साथ जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ? आज हमारे जवानों को होली के पर्व पर अपने घर होना चाहिए लेकिन हमें फ़ख्र है कि हम समाज में शांति बनाए रखने के लिए एक ऐसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जो बड़े भाग्य से मिलती है इसलिए आप सभी लोगों से अपील है समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए हर संभव प्रयास करिएगा।यदि कहीं किसी की कोई त्रुटि भी नजर आए तो उसे मानवता पूर्वक समझने का प्रयास करिएगा जिससे वह भी याद करें कि यहां पुलिस को जितना लोग कोसते हैं ऐसि पुलिस् है नहिन् । उसके अंदर भी इंसानियत और मानवता के चेहरे हैं उन्होंने दरिया दिली दिखाते हुए आम जनता से भी निवेदन किया कि आप् लोग अपने-अपने पर्वों को शांती पुर्वक मनाए। जुम्मा पढ़ने वाले लोग जुम्मा की नमाज पढ़े और होली खेलने वाले होली खेले। हो सके तो लोग एक दूसरे का सहयोग करें ताकि यहाँ की गंगा जमुना तहजीब और भी मजबूत हो सके और बिलरियागंज कस्बे से हिंदुस्तान को एकता का एक नया संदेश जाना चाहिए जिसे देखकर लोग बिलरियागंज के हिन्दु मुस्लिम एकता का अनुसरण करें।