ब्रेकिंग गाज़ीपुर:गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार,कोर्ट कल सुनाएगी सजा,करंडा थाने में दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मुकदमा
माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर के मामले में आज सुनवाई हुई। मुख्तार के वकील लियाकत अली ने बताया कि मामले में आज कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और दूसरे आरोपी सोनू यादव को दोषी करार दिया है और सजा कल सुनने के लिए तारीख तय की है,आज सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई,
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर:गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार
MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार किया
मुख्तार अंसारी पर अभी सजा का एलान नहीं
हत्या और हत्या के प्रयास का था मामला
2009 में कपिलदेव सिंह की हुई थी हत्या
मीर हसन ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था
2010 में दोनों मामलों को मिलाकर बना था गैंगचार्ट
करंडा थाने में मुख्तार पर दर्ज था गैंगस्टर का मामला.