अपहरण कर शादी का दबाव डालने के आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आजमगढ़:अपहरण कर शादी का दबाव डालने के आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल ,गंभीरपुर थाना पुलिस ने सोमवार को दोपहर लगभग 12:40पर अपहरण कर शादी का दबाव डालने वाले आरोपी मोहम्मद नसीम आदमी पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी छाऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.04.2024 को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी को लैस 25 वर्ष पुत्र तौफीक सा.बस्ती थाना सरायमीर,गुड़िया 45वर्ष पत्नी नसीम, ऐरम 24 वर्ष पुत्री नसीम निवासी छाऊं थाना गम्भीरपुर चार पहिया वाहन में बैठाकर जबरदस्ती शादी का दबाव डालने लगे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 136/2024 धारा- 366 भादवि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना गंभीरपुर पुलिस चौकी पर भारी अनुपम जायसवाल द्वारा की जा रही थी पुलिस की विवेचना के दौरान मो0 नसीम आजमी 40 वर्ष पुत्र मो0 ताहिर निवासी ग्राम छाऊँ थाना गम्भीरपुर का नाम प्रकाश में
आया। सोमवार को गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा मो0 नसीम आजमी पुत्र मो0 ताहिर निवासी ग्राम छाऊँ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को ग्राम बसिरहाँ से दोपहर लगभग 12:40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।