आजमगढ़:जब चालक पर शराब हुई सवार तब पुल से टकराई कार बाल बाल बचे लोग चालक हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मारुति चालक अनियंत्रित होकर अपनी कार को लेजाकर पुल में ठोक दिया जिससे कार मौके पर ही छती ग्रस्त होगई जो जहां से सुना वहीं से बचाव के लिए दौड़ पड़ा जैसे ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि चालक गाड़ी अंदर शराब के नशे में धुत्त पड़ा है लोग किसी तरह से उसे गाड़ी से बाहर निकले.जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग आठ बजे के आस पास आजमगढ़ से एक मारुति चालक अपनी कार लेकर बिलरियागंज की तरफ तेज गति से आरहा था।जैसे ही वह पटवध सरैया बाजार के पास पहुंचा है उसकी कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। प्रत्यक्ष दर्सियों का कहना था कि कार की गति इतनी तेज थी कि पुल से टकराने के बाद पुल को तोड़ती हुई और हवा में उड़ती हुई लग भग बीस मीटर दूर जाकर गिरी जिससे तेज धमाके की आवाज हुई।पहले तो आवाज को सुनकर एक बार लोग सहम गए ।किंतु जब पता चला कि।एक्सीडेंट हुआ है तो भाग कर लोग घटना स्थल पर गए जहां गाड़ी के अंदर चालक शराब के नशे में बुत पड़ा था लोग चालक को गाड़ी से बाहर निकाले। इसकी सूचना पाकर बिलरियागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गाड़ी और चालक को अपने कब्जे में लेकर बिलरियागंज थाना चली आई।