जबलपुर मदन महल में 38 लाख की ठगी मामले में रिमांड के दौरान आरोपी से 290 ग्राम जेवर जब्त लगभग 25 26 लाख की कीमत के

290 grams of jewelery worth around 25-26 lakhs was seized from the accused during remand in the Jabalpur Madan Mahal fraud case of 38 lakhs.

जबलपुर मदन महल में 38 लाख की ठगी मामले में रिमांड के दौरान आरोपी से 290 ग्राम जेवर जब्त लगभग 25 26 लाख की कीमत के मदन महल थाना पुलिस ने आदित्य मिश्रा की नौकरी के नाम पर 38 लाख रु की ठगी और जेवर खुर्दबुर्द करने काली पत्नी पूजा मिश्रा और उसके साथी आकाश नेमा से पुलिस ने जेल से रिमांड लेते हुए आरोपी आकाश नेमा से गुरुवार सुबह 8 बजे 290 ग्राम सोने के जेवर और एक पूर्व में कार बरामद की थी वही पूर्व में आरोपी से 110 ग्राम जेवर जब्त किए गए थे चौकी प्रभारी बस स्टैंड दिनेश गौतम ने बताया कि आदित्य मिश्रा की पत्नी पूजा नीवासी नरसिंह पुर ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश के साथ मिलकर अपने पति आदित्य मिश्रा की नौकरी लगाने के नाम पर 38 लाख रु ले लिए।जब नौकरी नही लगी तो पतीं ने रकम वापिस मांगी जिसपर रु वापस करने जालसाज पत्नी ने पतीं के पुस्तैनी जेवर चुराकर नकली जेवर रख दिये और आरोपी आकाश नेमा को दे दिए।वही आदित्य मिश्रा को जब शक हुआ तो उसने रिपोर्ट दर्ज की वही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button