जानकी ,आराध्या, हर्षवर्धन के साथ बाजार में निकले सांसद स्थानीय दुकानदारों से खरीदी गुलाल- पिचकारी
Janaki, Aaradhya, Harshvardhan and MPs went to the market and bought Gulal-Pichkari from local shopkeepers.
बुरहानपुर। वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए आज होली पर्वपर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील पोती कु. जानकी, आराध्या पोते हर्षवर्धन भतीजे गजेंद्र पाटील और पुत्र नरेंद्र पाटील के साथ बुरहानपुर के बाजार में निकले और स्थानीय दुकानदारों से गुलाल, पिचकारी और अन्य सामग्री खरीदी। सांसद ने अपील करते हुए कहा कि आइये हम सभी मिलकर हमारे छोटे-छोटे स्थानीय दुकानदारों से सामग्री खरीदे और प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान को बढ़ावा दे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने वोकल फ़ॉर लोकल का आह्वान किया था। उसे देश की जनता ने स्वीकार किया। दीपावली का पर्व हो या दशहरा लोगों ने स्थानीय दुकानदारों से लोकल से निर्मित सामग्री को अपनाया है। देशवासियों से अपील है की होली पर भी स्थानीय छोटे दुकानदारों से सामग्री खरीदें और उन्हें प्रोत्साहित करें। सांसद श्री पाटिल ने कहा की अपने अंदर की बुराईयो को होली के साथ दहन करें।रंगों का त्यौहार होली आपसी भाईचारे के साथ मनाये। सुखे कलर से होली खेले ऐसे रंगो का उपयोग न करें जिससे शरीर को नुकसान हो। इसके पूर्व सांसद ने कमल टॉकीज चौराहा पर जनप्रतिनिधियो व स्थानीय लोगों के साथ येवले चाय के साथ चर्चा कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।