भिवंडी में सरकारी राशन दुकान पर कालाबाजारी करने वाले नौकर पर मामला दर्ज

A case has been registered against the black market servant at the government ration shop in

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – शहर में सरकारी राशन की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। राशन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शांतिनगर क्षेत्र के पिरानी पाडा इलाके में स्थित एक सरकारी राशन दुकान में अवैध रूप से अनाज बेचे जाने का खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान दुकान से 1849 किलो चावल और 911 किलो गेहूं बरामद किया गया, जिसे खुले बाजार में ऊँची कीमत पर बेचे जाने की योजना थी। इस मामले में दुकान का संचालन कर रहे मोबीन अली शब्बीर अली को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दुकान मालिक पर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।भिवंडी 37-फ के राशन अधिकारी रत्नदीप अनंत सावंत को शिकायत मिली थी कि राशन दुकान क्रमांक 37/फ/87 से बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। शिकायत के आधार पर सोमवार शाम 4:30 बजे उन्होंने अपनी टीम के साथ दुकान पर छापा मारा। छानबीन के दौरान वहां भारी मात्रा में अनाज अवैध रूप से जमा पाया गया। बताया जा रहा है कि यह दुकान महालक्ष्मी ग्राहक संस्था मर्यादित के नाम से पंजीकृत है, जिसे किराए पर दिया गया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है और अनाज की आपूर्ति कहां से हो रही थी।पुलिस ने आरोपी मोबीन अली के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7, 8(2) और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1966 की धारा 18 एएए, एफ.जे, 18(5) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में दुकान मालिक पर कोई कार्रवाई न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भिवंडी शहर में लगभग 200 सरकारी राशन की दुकानें हैं और इससे पहले भी कई बार राशन की कालाबाजारी के मामले सामने आ चुके हैं। राशन अधिकारी रत्नदीप अनंत सांवत ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी सरकारी राशन की हेराफेरी या अवैध बिक्री हो रही हो तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button