Azamgarh :साइबर फ्राड हुए व्यक्ति का पैसा उसके अकाउंट में वापस कराया गया
साइबर फ्राड हुए व्यक्ति का पैसा उसके अकाउंट में वापस कराया गया
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
रितिश पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी मोहम्मदपुर बेलवनिया थाना जीयनपुर आजमगढ़ से साईबर फ्राड कर आवेदक से दिनांक 24.09.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से मो0न0 9119845502 पर 8000/- रूपये मंगा लिया गया । तत्तपश्चात आवेदक रितिश पटेल उपरोक्त द्वारा साईबर हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराया गया शिकायत की जाँच क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे साइबर फ्राड सम्बन्धित प्रकरण में साइबर फ्राड हुये पैसे को आवेदक को वापस दिलाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय सगड़ी के कुशल निर्देशन व मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी मोहम्मदपुर बेलवनिया थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 24.09.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से फ्राड हुए कुल 8000/- रूपये को आवेदक के खाते मे बरामद कराया गया ।
पंजीकृत अभियोग/ साईबर पोर्टल पर पंजीकृत शिकायत संख्या– 33109240120522