रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी में मतदाता जागरूकता का हुआ आयोजन।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।

 

स्थानीय रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को मत प्रयोग के विषय में समझाया गया सभा को संबोधित करते हुए अभय पांडे ने बताया कि राष्ट्र हित में मतदान अति आवश्यक है यह राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम अपने मत का प्रयोग बिना किसी भेदभाव जात-पात या लालच में आए निष्पक्ष रूप से करें और एक स्वच्छ छवि की सरकार बनाएं मतदान के कारण ही सरकार है बंटी और बिगड़ती हैं अतः हम सभी को अपने जिम्मेदारी को समझते हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभा करना चाहिए यह नैतिक जिम्मेदारी है. सभा को डॉ राखी रावत विनोद सिंह बलराम तिवारी ने संबोधित किया सभा समापन के बाद उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गणों को शपथ दिलाई गई इसके बाद एक जन जागरूकता रैली निकल गई जो महाविद्यालय से सोनरी गांव तक गई और लोगों से मतदान की अपील की गई इस अवसर पर अभिषेक पांडे, शिवम पांडे, उपेंद्र, घनश्याम पांडे, शिवानी, प्रिया, रुचि, कीर्ति प्रजापति, सुधा यादव, किशन चौरसिया, सिराज अहमद, रूपेश प्रसाद, नवनीत रावत, राजन आदि छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button