भदोही!बाइक रैली निकालकर 25 मई को मतदान करने हेतु जनपदवासियों को किया प्रेरित
बने भदोही की शान,करें 25 मई को मतदान आओ मिलकर अलख जगाए,शत प्रतिशत मतदान कराए-स्वीप प्रभारी
भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में व 25 मई को जनपद भदोही में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन व स्वीप नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।इसी क्रम में विकास खंडवार सचिवो,रोजगार सेवक,पंचायत सहायकों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता बाइक रैली को संबंधित खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता,भदोही विनोद कुमार ,ज्ञानपुर बृजेश नारायण त्रिपाठी ,अभोली मिर्जा इरफान बेग, डीघ दिलीप कुमार, सुरियावां सुधाकर दुबे ने सचिवो, रोजगार सेवक,पंचायत सहायकों को मतदाता शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खंड विकास अधिकारियों ने कहा कि “देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान”, जिम्मेदार बनें देश के लोकसभा निर्वाचन में भागीदार बने। पूरे जनपद में सचिवो,रोजगार सेवक,पंचायत सहायकों ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली के माध्यम से बने “भदोही की शान,करें 25 मई को मतदान। आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराए। मेरा भदोही मेरी शान, 25 मई को करें मतदान। सशक्त लोकतंत्र के लिए,हर एक वोट जरूरी होता है। हे मतदाता, वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता, आदि नारे स्लोगन, संदेशों से पूरा जनपद गूंजायमान रहा।
स्वीप प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि सभी 06 विकास खंडों औराई, भदोही, ज्ञानपुर ,सुरियावा,डीघ,अभोली में संबंधित खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में हजारों सचिवो,रोजगार सेवक,पंचायत सहायको ने मतदान शपथ लेकर व बाइक रैली निकालकर 25 मई को अवश्य मतदान करने हेतु जनपद के मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित किया।