कांग्रेस पार्षद दल ने कमिश्नर को सौपा ज्ञापन,निगम के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भव्यता के साथ डायमंड जुबली मनाने की मांग
The Congress party handed over a memorandum to the commissioner, demanding to celebrate the diamond jubilee with grandeur on the completion of 75 years of the corporation.
जबलपुर नगर निगम के 1 जून को 75 वर्ष स्थापना दिवस के होने जा रहे है जिसको लेकर विपक्ष में बैठे कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा एक ज्ञापन नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव को सौपते हुए मांग रखी गई की नगर निगम के स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने वाले है।वही स्थापना दिवस को लेकर नगर निगम में भव्यता के साथ स्थापना दिवस की डायमंड जुबली मनाई जाए।साथ ही मप्र सरकार और केंद्र सरकार से यह अपेक्षा की गई है की जबलपुर का नगर निगम की स्थापना सबसे पहले हुई है।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा ऐसे अवसरों में विशेष पैकेज देते है।वही उनसे अपेक्षा की गई है की जबलपुर के विकास के लिए नगर निगम को 500 करोड़ का विषेश पैकेज दिया जाए।जिससे जो विकास के काम जबलपुर के ठप्प पड़े हुए है या मंद मंद सरक रहे है उनकी रफ्तार में तेजी आ सके और जबलपुर इंदौर और भोपाल के समतुल्य खड़ा हो सके।वही यह काम सत्ताधारी पार्टी भाजपा को करना था लेकिन उनके द्वारा जनता के हितों को भुला डियव गया।इसलिए कांग्रेस पार्षद दल जनता के हितों को देखते हुए यह मांग कर रहा है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट