जबलपुर सहायक आबकारी अधिकारी रविंद्र मानिकपूरी निलंबित, सरकारी आदेशो की अवेहलना

Jabalpur Assistant Excise Officer Ravindra Manikpuri suspended, disobeying government orders

भोपाल मुख्यालय द्वारा जिले के सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना और अवैध शराब ठेकेदारों से मिलीभगत कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप थे। शासन ने इस मामले की जांच के बाद स्पष्ट रूप से माना कि मानिकपुरी की लापरवाही माना। उनकी मनमानी के कारण शराब ठेकों की नीलामी प्रभावित हुई। जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।जहा वर्तमान के लिए आबकारी विभाग से नए शराब के ठेके होने थे।जिसमें आदेशो की अवेहलना की गई।वही नए टेंडर को लेकर कोई भी ठेकेदार टेंडर की बोली लगाने नही आया।वही यह भी आरोप लगाए जा रहे थे की रविन्द्र मानिकपुरी के द्वारा बाहर से अवैध शराब मंगवा कर जिले में बिक़वाई जा रही थी।जिससे जबलपुर के ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा था।जिससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा था।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button