लाठी डंडे लोहे की रॉड से हमला कर 45 वर्षी व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

A 45-year-old man was beaten to death by an iron rod, police reached the spot after receiving information.

 

जबलपुर में माढ़ोताल थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में मामूली बात को लेकर मोहल्ले के ही 6 से 7 बदमाशों ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना में घायल हुए 45 वर्षीय व्यक्ति को इलाज के लिए जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे इलाज के दौरान मृत्य घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है,मेडिकल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चू राम नुनिया उम्र 45 वर्ष प्रभात नगर थाना माढ़ोताल क्षेत्र का निवासी था जो अपने माता-पिता के साथ घर पर ही रहकर उनकी सेवा करता था बच्चू राम जब अपने घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला हुआ था जहा राजीबा रेवाड़ी, अंकित, मुकेश अहिरवार, सर्विस अहिरवार और उनके और अन्य साथियों के द्वारा मोहल्ले में ही विवाद किया जा रहा था,जहां विवाद का विरोध करने बच्चू राम मौके पर पहुंचे थे जहां क्षेत्र के बदमाशों ने बच्चू राम से ही बात करना शुरू कर दिया और बदमाशों के द्वारा लाठी डंडे और लोहे की रॉड मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया यहां मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही मोढ़ाताल थाना पुलिस को सूचना दी,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चू राम को तुरंत ही जिला विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई जहां पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी जहां पुलिस का कहना है कि आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा जहां पुलिस की अलग-अलग टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है,।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button