उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिले युवा नेता डीएम सिंह गहरवार
भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का शिकायत किया डीएम सिंह गहरवार ने तत्काल अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भदोही के युवा नेता और जेडीयू प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने मुलाकात किया । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।इस दौरान श्री गहरवार ने भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक की शिकायत किया जिसमे स्वास्थ्य विभाग में हो रही लापरवाही और भ्रष्टाचार की मजबूती से शिकायत किया और तत्काल तबादला का निवेदन भी किया श्री गहरवार ने भदोही में हुए एंबुलेंस अग्नि कांड की उच्च स्तरीय जांच और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर कार्यवाही करने की मांग किया ।पत्र में श्री गहरवार ने लिखा की स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी भदोही सीएमओ के खिलाफ कई पत्र दिया गया किंतु कोई भी कार्यवाही नही की गई।शासन की शिथिलता जनहित में ठीक नही है। डीएम सिंह गहरवार ने भदोही सीएमओ के भरष्टाचार की पोल खोलते हुए,उचित कार्यवाही की मांग किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आश्वस्त किया कि तत्काल उचित कार्यवाही किया जाएगा।