शहर में सौहार्द व शांति बनाए रखने के लिए APCR ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
APCR submitted a memorandum to the Superintendent of Police to maintain harmony and peace in the city
जबलपुर में गंगा-जमुनी तहज़ीब और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) के प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें रमज़ान और होली के दौरान शहर में अमन-चैन कायम रखने के लिए विशेष प्रशासनिक सतर्कता और सुरक्षा उपायों की मांग की गई।
APCR द्वारा दिए गए ज्ञापन में संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी और ड्रोन सर्विलांस, नियमित फ्लैग मार्च, शांति समिति की सक्रियता, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है।इस अवसर पर APCR जबलपुर के पदाधिकारी और शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे।APCR ने नागरिकों से भी अपील की कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, जिससे जबलपुर की परंपरा अनुसार भाईचारे का माहौल बना रहे।शाह फैसल अंसारी ने सौंपे गए ज्ञापन को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव APCR प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे शाह फैसल अंसारी ने बताया कि संगठन ने पुलिस अधीक्षक को शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इनमें संवेदनशील इलाकों में अस्थायी पुलिस चौकियों की स्थापना, नियमित फ्लैग मार्च, ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए निगरानी जैसे उपाय शामिल हैं।उन्होंने कहा कि रमज़ान और होली जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए APCR ने प्रशासन से पूर्व नियोजित सुरक्षा रणनीति अपनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट