माढ़ोताल थाना क्षेत्र में हुई 8 चोरीयो का खुलासा,दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी गए सोने चांदी के जेवर बरामद

8 thefts revealed in Madhotal police station area, two vicious thieves arrested, stolen gold and silver jewelery recovered

जबलपुर की माढ़ोताल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्रो में हुई 8 सूने मकानों में चोरियों का खुलासा कर दो शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जहा जबलपुर के कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया की 25 फरवरी को राहुल जैन अपनी पत्नी के साथ मकान में ताला लगाकर तेवर अपनी साली की शादी में शामिल होने गए हुए थे।वही शादी समारोह से वापस घर लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला अंदर अलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 50 हजार रु अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा लिए गए।वही रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश कर सिसीटीवी फुटेज की मदद से संदेही भागवत चौधरी नीवासी कांचघर को पकड़ा गया।जिससे सघन पूछताछ किये जाने पर उसने अपने साथी राजेश चौधरी के साथ मिलकर राहुल जैन के सूने मकान सहित 8 सूने मकानों में चोरी करने की बात कबूल की वही आरोपी भागवत चौधरी की निशानदेही पर राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित 22 लाख रु के कीमत के सोने चांदी के जेवर जब्त कर दोनो आरोपियो की विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button