कलम की आजादी पर हमला बर्दाश्त नही सुन्दरम मिश्र।

पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हुई हत्या को लेकर जिले भर के पत्रकारों में उबाल।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया।

सीतापुर जिले के महोली गांव के दैनिक जगरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को आठ मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर हुई जघन्य हत्या को लेकर देवरिया जिले के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। पत्रकार की हत्या की वारदात को लेकर पत्रकार आक्रोशित है,और जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने मंगलवार को भाटपाररानी तहसील में एकत्र होकर पत्रकार के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी भाटपाररानी रत्नेश तिवारी को दिया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुन्दरम मिश्रा ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीतापुर जिले के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की बदमाशो द्वारा गोली मारकर जघन्य हत्या किया जाना बेहद निंदनीय और दुखद घटना है। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मल्ल ने मृतक पत्रकार के परिजनों को पच्चास लाख की आर्थिक सहायता और पत्रकार के पत्नी को सरकारी नौकरी एंव मृतक पत्रकार को शहीद का दर्जा देकर शाहिद स्मारक बनवाया जाए। प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून लागू किया जाना चाहिए।आए दिन पत्रकारों पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही है और यदि सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है, तो निष्पक्ष पत्रकारिता करना मुश्किल हो जाएगा और उन्होंने कहा कि कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में काम करते हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने ने कहा कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठाए गए तो पत्रकार संगठनों को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर पत्रकार शैलेश कुमार उपाध्याय,मोहितशुक्ला, अमानत अंसारी, गंगेशपाण्डेय , रजनीश दुबे, भगवान उपाध्याय,कामेश वर्मा,मनुवर अंसारी, इम्तियाज अंसारी,तारकेश्वर गुप्ता, गंगेश पाण्डेय,राघवेंद्र कुमार मिश्र, , अमित गुप्ता, चंद्रप्रकाश शुक्ला, राजकुमार पाण्डेय, धनन्जय पाण्डेय आदि पत्रकार मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button