Azamgarh:यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में प्रबंधक द्वारा वार्षिक परीक्षा फल वितरित
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टिनगंज /आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के हैदराबाद बूंदा में स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्लास एल के जी से कक्षा 8 तक के सभी शिक्षार्थियों को परीक्षा अंक पत्र वितरण किया गया जहां प्रबंधक बृजेश यादव ने परीक्षा फल देते हुए कहा की हमारे स्कूल के वर्ष 2023 परीक्षा उत्तरीण में तीन होनहार बच्चे जिन्होंने पूरे स्कूल में टॉप किया है जिनमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रुस्तम यादव, दृतीय स्थान आयुषी प्रजापति,तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार हैं जिन्हे क्षेत्र के समाज सेवी जनाब आमिर इफ्तेकार द्वारा 10 हजार रूपए का पुरुस्कार प्रतनिथि सचिन यादव के माध्यम से भेंट किया गया हैं वहीं समाज सेवी सचिन यादव ने कहा की हमारे आज के नन्हे मुन्ने होनहार बच्चें आने वाले समय में देश के भविष्य होंगे। इन्हीं में से कोई डाक्टर तो कोई इंजीनियर व वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगा और इन्ही बच्चों में ही हमारे देश का भविष्य हैं इस लिए समय समय पर इनका मनोबल बढ़ाना हमारा दायित्व होता है वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बनारसी यादव ने भाभीभावको के साथ उत्तरीण हुए सभी बच्चों को गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया । तो वही प्रधानाचार्य विनोद यादव ने कक्षा एक से ऋषभ कुमार को 94.28% मार्क हासिल करने पर उनके अभिभावक किशुन लाल की प्रसंशा करते हुए विद्यालय में अच्छे मार्क लाने वाले सभी बच्चों को बधाई दी और सभी बच्चों के अभिवावकों से आग्रह किए की अपने अपने बच्चो पर आप सभी जरा सा समय निकाल कर ध्यान दें यह होनहार बच्चे आगे बढ़ेंगे । जहां विद्यालय संस्थापक दयाराम यादव ने सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। जहां विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे संचालक सर्वेश यादव,उप प्रधानाचार्य बंदना उपाध्याय ,अध्यापक गीता, अनीता,रमेश ,ओमप्रकाश ,रविंदर सिंह,प्रमोद गुप्ता,संतोष कश्यप,राजेश चौरसिया व क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत गण आदि,