आजमगढ़:तेईस वर्षीय युवती ने तालाब में कूद कर दी जान
Azamgarh: Twenty three year old girl committed suicide by jumping into a pond
संवाददाता अमित सिंह की रिपोर्ट
मेंहनगर/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरा बिछिया निवासिनी 23 वर्षीय सपना पुत्री महेंद्र यादव में छलांग लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली परिवार वालों ने बताया की सपना दिमाग से डिस्टर्ब रहती थी जिसका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम आजमगढ़ में चल रहा था वह अपनी जान देने की दो बार कोशिश कर चुकी है लेकिन नाकाम रही 2 तारीख की रात्रि में घर से गायब हो गई परिवार के लोग काफी खोज बीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला हर थक कर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराए। की आज 5 अक्टूबर शाम 5:00 बजे करनेहुआ गांव के दक्षिण तरफ पोखरे में लाश उतराई हुई मिली ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष मेंहनगर को दी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाए और बिछिया ग्राम वासियों को सूचना दे मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया उसके भाई और उसके पिता मौके पर पहुंच कर की तहरीर दी की सपना दिमाग विक्षिप्त रहती है थाना अध्यक्ष ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस मौके पर करनेहुआ और खजुरा गांव की सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।