आजमगढ़ में बोले किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष जंगली जानवरों से किसान परेशान,किसने की फसल होती है तबाह

State President of Kisan Andolan said in Azamgarh that farmers are troubled by wild animals, whose crops are destroyed

रिपोर्ट :अब्दुल कैश फारिहा

आजमगढ़:निजामाबाद कस्बा में आज मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस समय पूरे जनपद में जंगली जानवरों से किसानों कि फसलों को काफ़ी नुकसान हो रहा है जिसके कारण किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है पानी बिजली समय पर किसान को कभी नहीं मिलता है और आजमगढ़ जनपद में 6 अप्रैल को ग्राम सोनौरा जमुआरी खरेलिया ढाला महुला गढ़बांध के उत्तर हनुमान गढ़ी मंदिर के मैदान में थाना रौनापार तहसील सगड़ी जनपद में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसके लिए जय किसान आंदोलन द्वारा पांच टीमें बनाकर आजमगढ़ मऊ बलिया में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है उसी कड़ी में आज निजामाबाद में जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है और उसके बाद प्रेस वार्ता किया जा रहा है। राजनेत यादव ने कहा कि 16 मार्च से तीन अप्रैल तक तीनों जिलों के जिला अध्यक्ष अपनी टीमें बनाकर कर गांव गांव जाकर किसानों मजदूरी कि समस्या कि जानकारी लेंगें और सभी मुद्दों पर विस्तार से जानकारी होने के बाद किसानों कि समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर राजनेत यादव, जयहिंद यादव, प्रिंस चौहान, श्यामदेव यादव, आशीष पटेल आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button