परियोजना प्रबंधक भीम बहादुर क्षेत्री जी ने इकोना शिवपुरी में वन्य जीव संरक्षण कार्य क्रम का आयोजन किया

परियोजना प्रबंधक भीम बहादुर क्षेत्री जी ने इकोना शिवपुरी में वन्य जीव संरक्षण कार्य क्रम का आयोजन किया

 

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
शाहजहांनपुर:नेचर बायो फूड परियोजना के तत्वाधान में ग्राम इकोना शिवपुरी विकास खण्ड कलान जनपद शाहजहांनपुर में परियोजना प्रबंधक भीम बहादुर क्षेत्री ने सभी किसान भाईयों को धन्यबाद करते हुए बताया कि 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में नामित करने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है । जिसकी शुरुआत थाईलैंड द्वारा दुनिया के जंगली जीवों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था आप सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि वन्य जीव को संरक्षण दे और बन को नस्ट न करे पेड़ पौधों को लगाए साथ में बताया कि जैविक खेती कर एक उन्नत शील किसान बने और अच्छी पैदावार करे और प्राथमिक विद्यालय में बच्चो ने वन्य जीव संरक्षण को लेकर कला प्रतियोगिता कार्य क्रम में 30 बच्चो ने प्रतिभाग लिया जिसमे बच्चो ने वन्य जीव संरक्षण को लेकर सुंदर सी ड्राइंग बनाकर किसान भाईयों का उत्साह बढ़ाया और परियोजना प्रबंधक श्री भीम बहादुर क्षेत्री की तरफ से बच्चो को पेंसिल रावड कलर पेपर पैड जेमेट्री बॉक्स व किसान भाईयों के लिए दराती व लौकी तुरई कद्दू भिंडी का देसी बीज वितरण किया सभी किसान भाईयों ने नेचर बायो फूड की टीम को धन्य बाद किया और कार्य क्रम का सर्व सहमति से समापन किया गया योगेश शर्मा रामवीर शर्मा आशीष यादव अनूप यादव राजवीर सिंह अशोक कुमार मुनीश कुमार लालाराम गोस्वामी प्रधान अध्यापक अशोक कुमार बंदना शाक्य आदि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button