आजमगढ़:नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान का हुआ आयोजन,200 मरीजों का स्वास्थ्य शिविर में हुआ निःशुल्क इलाज,आशादीप हॉस्पिटल में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Free health camp and blood donation was organized, 200 patients were treated free of cost in the health camp, free health camp was organized in Ashadeep Hospital
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ में आशादीप हॉस्पिटल नर्सिंग होम पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान का हुआ आयोजन 200 मरीजों को नि:शुल्क जांचकर दवा हुई वितरित।जानकारी के अनुसार मंगलवार कि सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आशादीप हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें 200 मरीजों को इलाज के साथ नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया इस दौरान नि:शुल्क इलाज शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग राय ने इलाज के साथ आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज के लिए प्रेरित किया वही नि:शुल्क इलाज किया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जांच के साथ साथ इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ विजय यादव साधना हॉस्पिटल, डॉक्टर सीमा पांडेय, डॉक्टर माया राय, डा राजदीप राय की सलाह के साथ-साथ दवा भी दी गई वहीं दर्जनों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान का भाजपा नेता अरविंद जायसवाल ने फिता काटकर शुभारंभ किया वहीं प्रबंधक दो राजदीप राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों व असहायों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य रूप से सोनू सिंह अजीत राय सहित दर्जनों की संख्या में कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।