नमाज पढ़कर आरहे व्यक्ति को गाली गुफ्ता व जान मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसीनगर के बड़ागाँव निवासी मोहम्मद नूर आलम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर शाम को मारपीट कर घायल करने आदि को लेकर करीमुद्दीनपुर निवासी चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दिया है।
मो नूर आलम ने आरोप लगाया की 19 नवम्बर को सुबह को मै नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से निकल रहा था तभी करीमुद्दीनपुर निवासी मुहम्मद नासिर , शाहज़नम, कासिमबाबू , महफूज़ आलम नमाज़ पढ़ कर बाहर निकल रहे थे।तभी वो लोग मुझे गालीगुप्ता देने लगे। जब मैने पूछा की गाली क्यों दे रहे हो तो जान मारने की धमकी देने लगे।मै वहाँ से खामोश होकर निकल गया।घोसी कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद नूर आलम की तहरीर पर मुहम्मद नासिर, शाहजमन,कासिमबाबू, एवं महफूज़ आलम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दिया है।