जबलपुर में स्मैक की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार
Two accused arrested while smuggling smack in Jabalpur
जबलपुर के हनुमान ताल थाना अंतर्गत लंबे समय से इसमें की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों के पास से 4.30 ग्राम नाग बरामद की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुख में से सूचना मिली थी कि मथुरा सेठ की बाड़ी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदेहियों को घेराबंदी कर पूछताछ की जिसमें एक ने अपना नाम शहनवाज उफर् डेफिनेट एवं दूसरे ने सलामुद्दीन उफर् लोटा बताया। थाना प्रभारी हनुमान ताल धीरज राज में बताया कि इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 4.30 ग्राम प्लास्टिक की पन्नी सहित एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यू 1082 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट