ग्राम शेखापुर में कोटिया पायनियर कंपनी द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
International Women's Day celebrated by Kotia Pioneer Company at village Shekhapur
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्य प्रदेश)
बुरहानपुर : जिले के खकनार जनपद के ग्राम शेखापुर में कल 9 मार्च रविवार को पंचायत भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । जिसमें एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिला रोग विशेषज्ञ श्रीमती डॉक्टर सुजाता सोलंकी जी ने सभी महिलाओं को महिला संबंधित रोगों के बारे में जानकारी दी गई ओर साथ ही डॉ.शशिपाल सिंह सोलंकी सर ने ब्लड प्रेशर और हड्डियों के बीमारी के बारे में महिलाओ को जानकारी दी जिसमें कंपनी के बुरहानपुर टेरिटरी के टी एस एम सागर पांडे जी ने महिला शिक्षा, महिला के अधिकार, बाल विवाह, घरेलू हिंसा शोषण, स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता, समानता तथा कृषि और समृद्ध क्षेत्र में क्रांति लाने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता महिलाओं के बारे में बताया साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया । जिसमें 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । जिसमें तीन महिलाओं को पुरस्कार दिया गया प्रथम पुरस्कार मेघा सुधीर श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार पूजा संदीप श्रीवास्तव, तृतीय पुरस्कार श्रद्धा संतोष वाडेकर को दिया गया और साथ ही महिला किसानों को पी 3302 मक्का के बीज की जानकारी दी । कार्यक्रम में एमडीआर दीपेश श्रीवास्तव , बुधराम कुलेकर, दशरथ मराठे, कैलाश निबोरकर के साथ ग्रामीण उपस्थित थे ।