सुल्तानपुर मे फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद की करोड़ों की सम्पत्ती हुई कुर्क

History sheeter Siraj Ahmed, who is absconding in Sultanpur, was arrested

रिपोर्ट: रोशन लाल

जिला सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद की आज करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर हुई इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचग्या।आरोप है कि लग भाग डेढ़ वर्ष पहले हुई वकील आजाद अहमद की हत्या का मुख्य आरोपी सिराज है। भगोड़े सिराज अहमद पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर दिया है।यह मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लोलेपुर गांव का बताया जारहा है। इसी गांव का रहने वाला सिराज आपराधिक व्यक्ति है और करीब डेढ़ वर्ष पहले 6 अगस्त 2023 को हुए अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। तब से आजतक पुलिस आरोपी सिराज अहमद की तलाश कर रही है। पुलिस ने सिराज पर एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है। वहीं फरार चल रहे सिराज पर न्यायालय भी सख्त है जिस के आदेश पर आज सदर तहसीलदार की अगुवाई में सात थाने की फोर्स इसके गांव पहुंची और पूरे गांव में मुनादी करवाते हुए इसकी करीब 4.66 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई। जिसमें इसकी कई लग्जरी गाड़िया और जमीन जायदाद शामिल है।

Related Articles

Back to top button